Blog

दादरी लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रामलीला मंचन में शुक्रवार को संजीवनी का प्रयोग सुसैन वेध के द्वारा कर लक्ष्मण को जीवन दान मिलता है इसके बाद लक्ष्मण और मेघनाथ का विभिन्न युद्ध होता है जिसमें मेघनाथ मृत्यु को प्राप्त होते हैं तदोपरांत रावण पाताल नरेश अहरावण के पास जाता है तो वह राम लक्ष्मण को चोरी करके ले जाता है

मगर पाताल में जाकर हनुमान जी उसका वध करके श्री राम को एवं लक्ष्मण को वापस लेकर आते हैं इसके बाद रावण कुंभकरण को जागता है कुंभकरण रावण को नीति का पाठ पढ़ाते हैं और कहते हैं कि सीता स्वयं जगदंबा है और श्री राम स्वयं भगवान है उनसे बैर न करें मगर रावण अपने अहंकार में कुछ नहीं सुनता इसके बाद कुंभकरण और श्री राम का युद्ध होता है

जिसमें कुंभकरण मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल सोनू शर्मा पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के शिखर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button