दिनांक 24.01.2024 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 10/2024 धारा 323/504/506/325/326 भादवि अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त 1.ललित पुत्र आशाराम 2.रंजीत पुत्र आशाराम 3.कुलदीप पुत्र मुंशीलाल 4.मोनू पुत्र गलेशी को शनि मन्दिर गली नं0-4, निठारी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09.10/01/2024 को वादी व वादी के साले व मित्र के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करना व धमकी देने के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 10/2024 धारा 323/504/506/325/326 भादवि पंजीकृत कराया गया था।









