Blog

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा रैकी कर वाहन चोरी करने वाले 04 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से लूटी गयी होंडा कार के कुल 09 पार्ट्स, 01 अवैध तमंचा मय कारतूस व 03 चाकू बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 08.05.2025 को थाना सूरजुपर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से रैकी कर वाहन चोरी करने वाले 04 शातिर चोर 1.मनीष पुत्र महाराज सिंह कसाना 2.लक्की कसाना पुत्र अजीत सिंह 3.मनीत उर्फ मन्नी पुत्र ओंमकार अधाना 4.शोएब कुरेशी पुत्र शाहिद कुरेशी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से वर्ष 2024 जुलाई माह में महामाया बस स्टैंड के पास से लूटी गयी होंडा अमेज कार नम्बर-यूपी 83 ए.एस 6001 के शेष बचे पार्ट्स 01 टायर मय रिम, 01 टायर गुडईयर मय रिम, 02 शोकर लोहा मय रबड़ स्प्रिंग, 01 स्टेयरिंग मय रोड़ लोहा, 02 एक्सल शाफ्ट, 02 स्टेयरिंग व अभियुक्त मनीष, लक्की व मनीत उर्फ मन्नी के कब्जे से 01-01 अवैध चाकू व शोएब के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा कुछ पार्ट्स बेचकर प्राप्त पैसो को आपस में बांट लिया था।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वर्ष 2024 में जुलाई के माह में अपने साथी बिट्टू उर्फ कसाना, गोलू उर्फ रवि जाटव व नवीन उपरोक्त के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से जैतपुर के पास से महिन्द्रा कार को चोरी करने में रैकी की गयी थी। होंडा अमेज कार के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-39 नोएडा पर मु0अ0सं0-524/2024 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत है। दिनांक 02.05.2025 को अभियुक्तों के 03 साथी बिट्टू उर्फ कसाना, गोलू उर्फ रवि जाटव व नवीन को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.मनीष पुत्र महाराज सिंह कसाना निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद वर्तमान पता ब्लाक 12, एच.आई.जी. अपार्टमेंट, ओमीक्रोन-1, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2.लक्की कसाना पुत्र अजीत सिंह निवासी भूपखेड़ी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद वर्तमान सी-8 सिग्मा-2, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
3.मनीत उर्फ मन्नी पुत्र ओंमकार अधाना निवासी ग्राम अटाई मुरादपुर, थाना इकोटेक-1, गौतमबुद्धनगर।
4.शोएब कुरेशी पुत्र शाहिद कुरेशी निवासी शिवदयालपुरा, थाना हापुड नगर, जिला हापुड उम्र 34 वर्ष।

Related Articles

Back to top button