Blog

थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 04 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 01 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण:-*
थाना सेक्टर 58 पुलिस दिनांक 27.08.2025 की रात्रि में छोटा डी पार्क के पास सेे 04 मोबाईल स्नैचर 1.आकाश पुत्र श्याम लाल 2.करण पुत्र किशनपाल सिंह 3.आशीष पुत्र ब्रजभान सिंह 4.पंकज पुत्र पप्पू को लूट/चोरी की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया है।

*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम पार्क में बैठकर रास्ते से आने-जाने वालों के साथ लूट व चोरी करने की योजना बना रहे थे और थोडा अन्धेरा होने व सडक सुनसान होने का इन्तजार कर रहे थे। हमसे बरामद मोबाइल को हमने एचपी गैस एजेन्सी के सामने सेक्टर 22 से एक रिक्शा वाले से हाथा-पाई कर छीना है, जिसके बार में जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.आकाश पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम बैहगो थाना जैतरा जिला एटा हाल पंकज जाट का किराये का मकान डी ब्लाक सैक्टर-12, एचपी पेट्रोल पम्प के सामने आरो प्लांट वाली गली नोएडा, गौतमबुद्धऋनगर उम्र 21 वर्ष
2.करण पुत्र किशनपाल सिंह निवासी ग्राम बैहगो थाना जैतरा जिला एटा हाल पंकज जाट का किराये का मकान डी ब्लाक सैक्टर-12, एचपी पेट्रोल पम्प के सामने आरो प्लांट वाली गली नोएडा, गौतमबुद्धऋनगर उम्र 23 वर्ष
3.आशीष पुत्र ब्रजभान सिंह निवासी ग्राम कुठला लायकपुर थाना कोतवाली नगर जिला दतिया मध्य प्रदेश उम्र 21 वर्ष
4.पंकज पुत्र पप्पू नि0 ग्राम सैवंडा थना कोतवाली नगर जिला दतिया मध्य प्रदेश 20 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button