Blog
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से समरसेविल की मोटर, इंजन का पंखा, सरिया कुल वजन 01 से 1.5 कुन्तल, 05 गाटर लोहा व एक ओटो रिक्शा बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 13.1.2025 को थाना रबूपुरा पुलिस व जनता के सहयोग द्वारा बीट पुलिसिंग के आधार पर कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले अभियुक्तों 1. मनवीर पुत्र हरिसिंह 2. रिन्कू पुत्र विनोद 3. शकील पुत्र तरीकत 4. गुलफाम उर्फ हब्बल पुत्र खालिद को सैक्टर 18 से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे/निशादेही से चोरी किया गया समरसेविल की मोटर , इंजन का पंखा, सरिया कुल वजन 01 से 1.5 कुन्तल, 05 गाटर लोहा व घटना में प्रयुक्त एक ओटो रिक्शा के साथ बरामद की गयी है। दिनांक 12.1.2025 को अभियुक्तों द्वारा ग्राम कादलपुर मे समरसेविल की मोटर व सरिया आदि चोरी किये थे।