थाना जेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 76 पव्वे अंग्रेजी शराब, 76 पव्वे खाली, 500 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर व करीब 05 लीटर अपमिश्रित शराब।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 18/02/2024 को थाना जेवर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त 1.देवी पुत्र राजेन्द्र 2.याहु उर्फ मनीष पुत्र कैलाश 3.गौरव पुत्र अनिल 4.अनिल पुत्र रामजी लाल को यमुना नदी के किनारे, बन्धा पार, ग्राम पूरननगर के पास थाना क्षेत्र जेवर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 76 पव्वे अंग्रेजी शराब 555 गोल्ड व्हिस्की, 76 पव्वे खाली, 500 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर, करीब 05 लीटर अपमिश्रित शराब, एक मग, एक प्लास्टिक की बाल्टी, कीप, 600 रूपये नगद, दो मोबाइल फोन व एक ईको कार नम्बर डीएल 6 सीएल 3795 बरामद हुई है। बरामद गाड़ी को 72 आबकारी अधि0 में सीज किया गया है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्तों द्वारा अवैध शराब बाहर क्षेत्र से लाकर थाना जेवर क्षेत्र मे बेचते है तथा शराब की तीव्रता बढाने के लिये शराब में यूरिया आदि मिला देते है।









