थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा सरिया चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए 05 बंडल सरिया, 14000 रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 22.08.2025 को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से सरिया चोरी करने वाले 04 अभियुक्त 1. शेर मौहम्मद उर्फ शेरा पुत्र नूरहसन 2. प्रमोद नागर पुत्र रंजीत नागर 3.आदित्य शर्मा उर्फ शिवा पुत्र श्रीकांत शर्मा 4. बबलू पुत्र सुन्दर लाल को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत यूनिटेक यूनीहोम सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 05 बंडल सरिया, 14000 रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 22.08.2025 को वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्तों द्वारा उनकी कंपनी के ट्रक से सरिया के बंडल चोरी कर लिए गए है। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना सेक्टर-113 पर अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहे थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. शेर मौहम्मद उर्फ शेरा पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम इकलैडी, थाना कपूरपुर, हापुड़, उम्र- 25 वर्ष
2. प्रमोद नागर पुत्र रंजीत नागर निवासी ग्राम कचैडा, थाना बादलपुर, गौदमबुद्ननगर उम्र- 47 वर्ष
3.आदित्य शर्मा उर्फ शिवा पुत्र श्रीकांत शर्मा निवासी ग्राम खेडी चिंट्टम, थाना दौघट, बागपत, उम्र- 25 वर्ष
4. बबलू पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्राम मीरानगर, थाना कोठी, बाराबंकी वर्तमान पता गरिमा गार्डन, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद, उम्र- 38 वर्ष