Blog

थाना फेस-2 व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 108 किलोग्राम अवैध गाँजा(कीमत 25 से 30 लाख रूपये) बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 30.06.2025 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से चेकिंग के दौरान बड़ा पार्क निम्मी बिहार के सामने, सेक्टर-88, गौतमबुद्धनगर से अवैध गाँजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्त 1.अब्दुल्ला पुत्र शहजाद जहाज 2.सोवान पुत्र शमशाद 3.शाबान हसन पुत्र आमिर हसन 4.समीर हसन पुत्र दिलशाद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 108 किलोग्राम अवैध गाँजा(कीमत 25 से 30 लाख रूपये) बरामद किया गया है।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह यह गांजा उड़ीसा के रहने वाले एक व्यक्ति से रेलमार्ग के माध्यम से इनवर्टर की खाली बाड़ी में छिपाकर लाते है, जिससे किसी को शक न हो। वह लोग गांजे को एनसीआर क्षेत्र में घुम-फिरकर नशे के आदी लोगो को गांजा बेचते है।

 

Related Articles

Back to top button