थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा, धोखाधडी करने वाले 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनाँक 13.01.2024 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये धोखाधडी करने वाले 03 अभियुक्त 1. शोएब पुत्र रहिसुल हसन को सिटी सेन्टर मैट्रो स्टेशन के पास से 2. संदीप गोयल पुत्र स्व0 श्री सुरेशचन्द गोयल 3.शमशेर सिंह पुत्र ओमप्रकाश को सैक्टर 49 चौराहा से गिरफ्तार किया गया है।
*संक्षिप्त विवरण*
अभियुक्तगण द्वारा वादी के पिता के नाम से राजस्व अभिलेखो में दर्ज प्लाट संख्या डी-155 सैक्टर 40 को बेचने हेतु वादी के पिता का फर्जी आधार कार्ड व अन्य जमीनी कागजात तैयार कराकर अभियुक्त शमशेर द्वारा वाई जानकी रमैया बनकर उपरोक्त प्लाट का कम्पनी इमेन्स पावर प्र0लि0 को 6 करोड 12 लाख रूपये लेकर फर्जी बैनामा कर बेच देना। अभियुक्त का साथी राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान उर्फ रहिसुल हसन द्वारा अपने बेटे शोएब के साइबर कैफे पर फर्जी आधार कार्ड व उक्त प्लाट के फर्जी कागजात तैयार करता था और अपने साथी शमशेर व संदीप गोयल आदि के साथ मिलकर धोखाधडी से बैनामा करते है। अभियुक्त राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान उर्फ रहिसुल हसन पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
*अपराध का तरीका*
अभियुक्तगण द्वारा वादी के पिता का फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात तैयार कराकर कम्पनी इमेन्स पावर प्र0लि0 के नाम बैनामा कर 6 करोड 12 लाख रूपये की धोखाधडी करना।









