Blog
थाना जारचा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 03.12.2023 को थाना जारचा पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 222/2023 धारा 323/324/352/326/307 भादवि में वांछित 03 अभियुक्त 1.नकुल पुत्र संजीव 2.आकाश पुत्र फतेह सिंह हलवाई 3.बबलू पुत्र सतवीर को अभियुक्तों के निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरणः*
अभियुक्त 1.नकुल 2.आकाश व 3.बबलू के द्वारा दिनांक 29.11.2023 को वादिया के पति पर चाकू से जान से मारने की नियत से हमला करते हुए गम्भीर रूप से घायल करना जिसके सम्बन्ध मे थाना जारचा पर मु0अ0सं0 222/2023 धारा 323/324/352/326/307 भादवि पंजीकृत है।









