*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 21/11/2024 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर नगर पंचायत जेवर कर्मचारियों द्वारा कस्बा जेवर में अतिक्रमण हटाते समय कस्बा जेवर के कुछ व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालना व जाति सूचक शब्द कहते हुये गाली गलौच करने के सम्बन्ध में दी गयी थी। वादी की तहरीर पर थाना जेवर पर मु0अ0सं0 382/2024 धारा 191(3)/191(2)/125/115(2) /121(1) /132/110 /117(2) बीएनएस व 3(1)द/3(1)ध एससी एसटी एक्ट बनाम हरीश आदि 05 अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 110/117(2) बीएनएस व 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा विवेचना के आधार पर अभियुक्तगण दीपक पुत्र राज कुमार, अनुज पुत्र राज कुमार नि0गण नीमका थाना जेवर गौतमबुद्धनगर का नाम प्रकाश में आया ।
*कार्यवाही का विवरण -*
आज दिनांक 01/12/2024 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.दीपक पुत्र राज कुमार, 2.अनुज पुत्र राज कुमार नि0गण नीमका थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 3.हरीश पुत्र देवेन्द्र नि0 ग्राम दयानतपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को खुर्जा अण्डरपास जेवर से गिरफ्तार किया गया है ।









