थाना दादरी पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 02 टॉवर RRU व अवैध शस्त्र बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 23.12.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वादी की कंपनी में लगे टॉवर से 02 RRU चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त 1. राहुल शर्मा पुत्र सुरेश चन्द शर्मा 2. रोहित बंसल पुत्र लीलू उर्फ लोकेश 3. अनुज कुमार पुत्र देवीशरण को डिलाइट पैलेस घोड़ी बछेड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 टॉवर RRU अभियुक्त राहुल शर्मा के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, अभियुक्त रोहित बंसल के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों एक गैंग के रूप में कार्य करते थे वे दिन के समय मोबाइल टॉवरों की रैकी करते थे और रात्रि के समय टॉवर में लगे RRU को चोरी कर उन्हें बेचकर अपने शौक मौज में खर्च कर देते थें एवं वे पकड़े जाने के डर से अपने पास अवैध शस्त्र रखते थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
*1-* राहुल शर्मा पुत्र सुरेश चन्द शर्मा निवासी ग्राम बहटा हाजीपुर, थाना लोनी, गाजियाबाद वर्तमान पता ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 21 वर्ष।
*2-* रोहित बंसल पुत्र लीलू उर्फ लोकेश निवासी ग्राम नंगला, थाना खेखड़ा, बागपत वर्तमान पता धर्मपाल मार्केट सूरजपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 28 वर्ष।
*3-* अनुज कुमार पुत्र देवीशरण निवासी चिंगरावटी, थाना स्याना, बुलंदशहर वर्तमान पता दादरी, ग्रेटर नोएडा, उम्र लगभग 22 वर्ष।









