Blog
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 03 शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध चाकू व चोरी के 03 मोबाइल फोन व 02 बैग बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 21.10.2024 को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से 03 शातिर टप्पेबाज 1.बदरे आलम पुत्र फरमान 2.पवन पुत्र ओमप्रकाश 3.कृष्ण कुमार पुत्र ओमप्रकाश को बोटैनिकल गार्डन बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 अवैध चाकू व टप्पेबाजी की घटना से संबंधित चोरी के 03 मोबाइल फोन व 02 बैग बरामद हुए हैं।
*पूछताछ का विवरणः*
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो को बहकाकर उनसे उनका मोबाइल पिन व यूपीआई पिन की जानकारी कर उनके सामान को बैग में रखवाकर बैग चेंज कर लेते हैं। यदि कोई मामला उलझता है, तो डराने के लिए चाकू का उपयोग कर लेते हैं।









