थाना दादरी पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद चाकू, 03 मोबाईल फोन (छिने हुए) व मारपीट मे प्रयुक्त 02 अदद डण्डे बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 26.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तगण 01. हिमांशु पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जिला गौतम बुध नगर उम्र 21 वर्ष, 02. शुभम पुत्र बबलू निवासी ग्राम घाट पांचली थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र 23 वर्ष, 03. लक्ष्य पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम चिटहेरा थाना दादरी जिला गौतम बुध नगर उम्र 20 वर्ष को शाहपुर पुलिया पेरीफेरल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद चाकू, 03 मोबाईल फोन (छिने हुए) व मारपीट मे प्रयुक्त 02 अदद डण्डे बरामद हुए ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 26.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तगण 01. हिमांशु पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जिला गौतम बुध नगर उम्र 21 वर्ष, 02. शुभम पुत्र बबलू निवासी ग्राम घाट पांचली थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र 23 वर्ष, 03. लक्ष्य पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम चिटहेरा थाना दादरी जिला गौतम बुध नगर उम्र 20 वर्ष को शाहपुर पुलिया पेरीफेरल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद चाकू, 03 मोबाईल फोन (01 मोबाईल फोन ओप्पो कंपनी रंग गोल्डन imei नं0 868237061807037, 868237061807029, 01 मोबाईल फोन वीवो कंपनी टच स्क्रीन रंग पर्पल imei नं0-863663059571217, 863663059571209 व 01 आईफोन रंग क्रीम टच स्क्रीन imei number 354842098631606, 35484209863160 (छिने हुए) व मारपीट मे प्रयुक्त 02 अदद डण्डे बरामद हुए । अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हमने मिलकर दिनांक 21.06.2025 को दिन में 12:00 बजे के लगभग दो लड़को के साथ इन्ही डन्डो से मारपीट की थी । ये जो हमसे मोबाइल बरामद हुए है ये हमने अलग अगल जगहो पर लोगो से छीने है । दिनांक 21.06.2025 की घटना के संबंध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 311/25 धारा 115(2),351(2),309(6) BNS पंजीकृत हैं । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









