Blog

थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 01 डम्फर, 01 कार, घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट कार व 01 तमंचा .315 बोर एवं 01 अवैध चाकू बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 01.12.2024 को थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर 1. इस्तकार पुत्र मौ0 उमर 2. सलाउद्दीन पुत्र नसरुद्दीन 3.समसुद्दीन पुत्र साबू को स्टेलर ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे एक डम्फर सम्बन्धित मु0अ0सं0 577/24 धारा 303(2) बीएनएस, एक ईको कार व घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार, 01 नाजायज तमंचा .315 बोर एवं 01 अवैध चाकू बरामद हुए है।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि साहब हम अपनी स्विफ्ट कार से पार्किगों व सड़क किनारे खडे वाहनों की रैकी करते है तथा समय मिलते ही उनकी चोरी करते है, चोरी के वाहनों को अज्ञात व्यक्तियों को मेवात हरियाणा में ले जाकर बेच देते हैं तथा तमन्चा व चाकू दिखाकर हम किसी को भी डरा धमका देते हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.इस्तकार पुत्र मौ0 उमर निवासी ग्राम असारा टीले वाले मस्जिद के पास थाना रमाला जनपद बागपत हालपता दौलत नगर कालोनी पावी सादकपुर थाना ट्रोनिकासिटी जनपद गाजियाबाद उम्र 34 वर्ष
2.सलाउद्दीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी नसीम का मकान दौलत नगर कालोनी पावी सादतपुर थाना ट्रोनिकासिटी गाजियाबाद उम्र 40 वर्ष
3.समसुद्दीन पुत्र साबू निवासी मदरसे वाली मस्जिद के पास पावी सादतपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद उम्र 59 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button