थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल व अवैध असलाह बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक 26.05.2024 को अभियुक्त 1. चंदू उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र जसवंत सिंह 2. अंकित पुत्र लोकेश 3. अरुण पुत्र हरिकिशन को नट मढैया गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस रजि. नम्बर-यूपी 17 पी 5359 एवं नाजायज असलाह 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.चंदू उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम जरारा थाना खैर जिला अलीगढ
2.अंकित पुत्र लोकेश निवासी योगेश भाटी का मकान कस्बा व थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर
3.अरुण पुत्र हरिकिशन निवासी हाल पता ग्राम नट मढैय्या थाना बीटा-2 ग्रे0 नो0 गौतमबुद्धनगर मूल पता बडी सतलोनी कला थाना इगलास जिला अलीगढ









