Blog
थाना बिसरख पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल/स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 03 चोर(01 घायल) गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से 10 चोरी की मोटरसाइकिल/स्कूटी व अवैध हथियार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 12.11.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा हैबतपुर टी पाइन्ट पर चेकिंग की जा रही थी तभी सुदामापुरी पुलिया की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे चेकिंग हेतु रूकने के लिए इशारा किया गया किन्तु वह नही रूके और पीर वाले रोड़ की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त बदमाशों द्वारा एक राय होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया अन्य दो बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल/स्कूटी बरामद की गई है।









