Blog

थाना कासना पुलिस द्वारा घर व गाडियों से सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, 12 हजार रूपये नकद एवं अवैध शस्त्र बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 21.01.2025 को वादी द्वारा अपनी गाडी के चारो टायर चोरी हो जाने तथा गाडी के अन्य सामान को क्षतिग्रस्त होने के सम्बन्ध में थाना कासना पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुये दिनांक 25.01.2025 को थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्तों 1. रोहित पुत्र लीलू 2. राहुल पुत्र सुरेश 3. शिवम पुत्र महेश को सर्विस रोड डाढा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रोहित के कब्जे से एक अवैध चाकू, 4,000 रूपये, अभियुक्त राहुल के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, 4,000 रूपये, अभियुक्त शिवम के कब्जे से 01 अवैध चाकू व 4000 रूपये, तीनो अभियुक्तो से एक बैंग, एक रेती, तीन चाबी, एक हाथ से चलाने वाली चाबी, एक कटर, हीरो होण्डा मो0सा0 रजि0 नम्बर डीएल 3 एसईटी 5861 (इसके सम्बन्ध मे एफआईआर नं0 035456 ई पुलिस स्टेशन एमवी थैप्ट दिल्ली मे दर्ज है)। बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) भादवि की वृद्धि की गयी है तथा अन्य बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस व 4/9/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

*अभियुक्तों का विवरणः*
1. रोहित पुत्र लीलू निवासी किराये का मकान धर्मपाल मार्केट सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष
2. राहुल पुत्र सुरेश निवासी किराये का मकान धर्मपाल मार्केट सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष
3. शिवम पुत्र महेश निवासी ग्राम पचदेवरा थाना अनुपशहर जिला बुलन्दशहर हाल पता आर0के0 पब्लिक स्कूल के पास किराये के मकान मे कासना थाना कासना गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button