Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा छात्र की हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 27.02.2024 को वादी द्वारा थाना दादरी पर अपने पुत्र यश मित्तल के हॉस्टल मे न मिलने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 364ए भादवि पंजीकृत किया गया था।

*कार्यवाही का विवरणः*

उक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशानुसार छात्र यश मित्तल की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया था तथा छात्र की यूनिवर्सिटी के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो छात्र यश मित्तल मोबाइल पर बात करते हुए निकलते हुए दिखायी दिया और अपनी मर्जी से एक कार मे बैठकर जाते हुए नजर आया। यश मित्तल की सीडीआर का अवलोकन करने पर कुछ संदिग्ध नम्बर पाये गये

जिनमे से एक नम्बर रचित नागर पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला तिगरिया, वार्ड नंबर-10, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा का पाया गया। यश मित्तल की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों व जनपद गजरौला मे ऑपरेशन चलाकर सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त रचित नागर पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला तिगरिया, वार्ड नंबर-10, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.02.2024 को यश मित्तल उपरोक्त को फोन करके पार्टी करने के लिए यूनिवर्सिटी के बाहर बुलाया गया था।

जिसके बाद हम लोग यश मित्तल उपरोक्त को लेकर तिगरिया अमरोहा के जंगलो मे गये। वहां पर बैठकर हम सब ने पार्टी की। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान मैने व मेरे साथियों ने गुस्से मे आकर यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के उद्देश्य से करीब 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदकर यश मित्तल के शव को गड्ढे मे गाड़ दिया था। अभि0 रचित नागर उपरोक्त की निशादेही पर थाना दादरी व गजरौला पुलिस द्वारा यश मित्तल उपरोक्त के शव को तिगरिया अमरोहा के जंगल से गड्ढे से बरामद किया गया। अभि0 रचित नागर उपरोक्त ने अपने अन्य साथियो का नाम 1.सुमित पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सेंध नगली, थाना सेंध नगली, जनपद अमरोहा व 2.सुशांत पुत्र जीवन वर्मा निवासी वार्ड नं0 22 मोहल्ला लक्ष्मी नगर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा व 3.शिवम पुत्र धनवीर सिंह निवासी ग्राम सेंध नगली, थाना सेंध नगली, जनपद अमरोहा व 4.शुभम चौधरी पुत्र भीषम चौधरी नि0 वार्ड नं0 22, मोहल्ला लक्ष्मी नगर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा बताया। पुलिस व परिजनो को गुमराह करने के लिए दिनांक 27.02.2024 को यश मित्तल के मोबाइल से मैसेज करके फिरौती की मांग की गयी थी।

दिनांक 28.02.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए 02 दिन के अन्दर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए यश मित्तल की हत्या करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों 1. सुमित पुत्र शेर सिंह 2. सुशांत पुत्र जीवन वर्मा 3. शिवम पुत्र धनवीर सिंह को पुलिस मुठभेड़ के दौरान ज्यू-1 से डाढा गोल चक्कर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फॉयर किया गया था जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तीनों अभियुक्तों को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। फरार वांछित अभियुक्त शुभम चौधरी की तलाश जारी है जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी।

 

Related Articles

Back to top button