थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर वादी से धोखाधड़ीपूर्वक 3,26,00,000 रुपये की ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 07.10.2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वादी को शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर वादी से धोखाधड़ीपूर्वक 3,26,00,000 रुपये की ठगी करने वाले 03 अभियुक्त 1. सन्नी कुमार निवासी जनपद लखनऊ 2. दुर्गेश कुमार जनपद लखनऊ 3. विकास कुमार निवासी जनपद उन्नाव को लखनऊ व उन्नाव से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 12.06.2025 को वादी निवासी सेक्टर-27 नोएडा ने थाना साइबर क्राइम आकर सूचना दी कि रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बनकर कुछ व्यक्तियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर ₹3,26,00,000 विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में संबंधित बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सन्नी कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए वादी मुकदमा के ₹23 लाख अपने बैंक खाते में प्राप्त किए। उक्त धनराशि को निकालकर उसने अपने साथी विकास निवासी दिल्ली को सौंप दिया, जिसमें से विकास द्वारा ₹1 लाख अभियुक्त सन्नी निवासी थाना क्षेत्र सरोजनीनगर, लखनऊ को दिया गया। इस धनराशि को सन्नी ने अपने दो अन्य साथियों (1) दुर्गेश निवासी थाना क्षेत्र बंथरा, लखनऊ (2) विकास कुमार निवासी थाना क्षेत्र सोहरामऊ, उन्नाव के साथ आपस में बाँट लिया।
उपरोक्त अभियुक्तों को लखनऊ एवं उन्नाव से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि अपने बैंक खातों में प्राप्त कर उसका अनुचित लाभ उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियोग में पूर्व में 09 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।