थाना दादरी पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड व लोन कराने में मदद करने वाली 01 वांछित महिला अभियुक्ता गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 17.10.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा धोखाधडी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड व बैंक मे लोन कराने मे मदद करने वाली 01 वांछित अभियुक्ता नेहा कुमारी पत्नी विशाल चन्द्र सुमन नि0 के-2, 1606 ईको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 37 वर्ष को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता थाना दादरी के मु0अ0सं0 0479/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बी.एन.एस. थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे वांछित थी ।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्ता के साथियो के द्वारा आधार कार्ड में रेन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर फर्जी तरीके से नाम, पता एवं मोबाइल नंबर बदलवाकर कम्पनी मैफर्स फैशन प्रा0लि0 की पे स्लिप के आधार पर अभियुक्ता के द्वारा एचडीएफसी बैक के क्रेडिट कार्ड व बैंक मे खाता खुलवाने तथा लोन कराने मे सहायता करना जिसकी एवज मे निर्धारित कमीशन अभियुक्ता के द्वारा प्राप्त करना ।