थाना जारचा श्रीमान उच्च अधिकारी गणों महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जारचा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी/एनबीडब्लू को अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यवाही का विवरणः
थाना जारचा पुलिस द्वारा वारण्टी/एनबीडब्लू 1. सौरभ पुत्र राकेश निवासी ग्राम बिसाहड़ा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर सम्बन्धित अ0सं0 73/18 वाद सं0 3012/18 धारा 392/427 भादवि थाना जारचा गौतमुध्दनगर 2. अभियुक्त कुलदीप उर्फ दीपक पुत्र जगमाल निवासी ग्राम बिसाहड़ा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर सम्बन्धित अ0सं0 73/18 वाद सं0 3012/18 धारा 392/427 भादवि थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर को ग्राम बिसाहड़ा थाना जारचा गौ0बु0नगर से दिनांक 15.12.2024 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गण को सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
घटना का विवरण
उपरोक्त वारण्टी/एनबीडब्लू को ग्राम बिसाहड़ा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर से दिनांक 15.12.2024 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी/एनबीडब्लू को माननीय न्यायालय जनपद गौतमबुद्धनगर के समक्ष पेश किया जायेगा ।









