Blog

थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 कार टाटा नेक्सोन व कार की चाबी बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 03.01.2026 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांक की सहायता से थाना सेक्टर-113 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-03/25 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त 1.लोकेश नागर पुत्र भगत सिंह 2.अरुण भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय शिवदत्त भारद्वाज 3.अमित नागर पुत्र स्वर्गीय संजय नागर को पर्थला डूब क्षेत्र कब्रिस्तान सर्विस रोड़ पर थाना सेक्टर-113 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 कार टाटा नेक्सोन ग्रे रंग (बिना नम्बर प्लेट) व कार की 01 चाबी बरामद की गयी है।

*अपराध करने का तरीका-*

अभियुक्त अरूण, फाइंसेस पर सैकेंड हैंड कार बिकवाता था, फिर उनकी किस्त तुड़वाकर सस्ते दामों पर बैंक से सेटल करवा लेता था। इससे महंगी गाड़ी सस्ते में मिल जाती थी और फिर अभियुक्त उस गाड़ी को आगे बेच देता था। अभियुक्त द्वारा वादी को कार बेचने के दौरान ही उस कार की डुप्लीकेट चाबी बना ली गयी थी व कार में GPS लगा दिया गया था। कार बेचने के उपरान्त कार ट्रांसफर होने से पहले ही अपने साथी लोकेश व अमित से कार को चोरी करवा लिया गया था। उक्त कार पर फाइनेंस भी तथा अभियुक्त अरूण(डीलर), वादी से गाड़ी के पूरे पैसे प्राप्त कर चुका था। अभियुक्त, गाड़ी को चोरी करवा कर फर्जी प्रपत्र तैयार कर दोबारा अन्य किसी को बेचना चाहता था। अभियुक्त डीलर फाइ

Related Articles

Back to top button