Blog

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध गांजे की बिक्री करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 102.4 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये ) व घटना में प्रय़ुक्त कार बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाही का विवरण-
थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा दिनांक 14.01.2026 को एक्सपोमार्ट की तरफ जाने वाले नाले के किनारे वाली सड़क से अवैध गांजे की बिक्री करने वाले 03 अभियुक्तगण 1.रिंकू यादव पुत्र ब्रजेश

यादव 2. संजीव साहू पुत्र पप्पू साहू 3.अभिषेक कुमार पुत्र राजेन्द्र पासवान को मय 102.4 किलोग्राम अवैध गांजा मय घटना में प्रयुक्त एक एसेन्ट कार रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 एचटी 1924 सहित गिरफ्तार किया गया है।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण ट्रकों को किराये पर लेकर अवैध गांजा रखकर लाते है । जिनके द्वारा आज उडीसा राज्य से अवैध गांजा मंगवाया गया । जिसे टैक्सी कार में रखकर किराये के मकान में पुलिस व सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अनजान रास्ते होकर जा रहे थे। अभियुक्तगण उडीसा राज्य से लगभग 4000-5000 रूपये किलो में गांजा खरीदकर लगभग 15000-20000 हजार रूपये तक बेच देते है ।

अभियुक्तगण एनसीआर क्षेत्र में जगह -जगह किराये पर रूम लेते है और ओडिशा राज्य से अवैध गांजा किराये पर ट्रक लेते है और ट्रक में अवैध गांजा भरकर लाते है जिसे किराये के मकानों में रख देते है और किराये पर दिन के हिसाब से टैक्सी कार लेकर उसमें गांजा रखकर एनसीआर क्षेत्र में ब्रिकी करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
(1).रिंकू यादव पुत्र ब्रजेश यादव निवासी लहरा मऊवन थाना कोतवाली मैनपुरी जिला मैनपुरी हाल पता राधारानी पीजी गली नं0 08 मामूरा थाना फेस 03 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 32 वर्ष
(2). संजीव साहू पुत्र पप्पू साहू निवासी लालपुल चौराहा चौथी सराय थाना कचहरी जिला बदांयू हाल पता म0नं0 142 गली नं0 04 किराये का मकान राहुल विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र करीब 32 वर्ष
(3).अभिषेक कुमार पुत्र राजेन्द्र पासवान निवासी सफापुर थाना नयागांव जिला बेगूसराय (बिहार) हाल पता किराये का मकान वसई सेक्टर 70 थाना फेस 03 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button