Blog

थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ सामान, नगदी व जेवरात बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिनांक 07.12.2025 को बिजली घर के पास ग्रीन बैल्ट सै0 50 नोएडा से 03 अभियुक्तगण 1.चरण सिंह उर्फ चन्ना पुत्र शीशपाल उर्फ शेषपाल सिंह 2.मयंक शर्मा पुत्र अवनीश शर्मा 3.मनीष गिरी पुत्र संजय गिरी को मय चोरी के 01 कैमरा पैनासोनिक व 01 जोडी पायल सफेद धातु वजन लगभग 165 ग्राम व 01 नीला बैग जिसमें 04 जींस पैंट व 06 शर्ट व 4100/- रूपये तथा लाल रंग की पर्स (संबंधित मु0अ0सं0 0373/2025 अंतर्गत धारा 305(ए) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर) व 01 जोडी पायल सफेद धातु व 06 बिछिया सफेद धातु लगभग 90 ग्राम व 5200 रुपये तथा 01 बैग स्लेटी व काले रंग (संबंधित मु0अ0सं0 0340/2025 धारा 305(ए) बीएनएस0) के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 05.12.2025 को दोपहर में इन तीनो ने मिलकर पिलर सं0 43 के सामने से एक घर से चोरी की थी जिसमें 01 कैमरा, नीला बैंग, कपड़े व कुछ जेवरात चोरी किये थे जिसमें से कुछ सामान को बेच दिया था जिसके कुछ पैसे इन तीनों के पास से मिल गये है शेष पैसे खर्च कर दिये गये। उक्त के सम्बन्ध में थाना सै0 49 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0373/2025 धारा 305(ए) बीएनएस0 पंजीकृत है। अन्य पूछताछ में बताया कि इन तीनों ने करीब 01 माह पहले गली नं0 01 हनुमान विहार सै0 49 नोएडा से एक घऱ से कुछ जेवरात, कुछ नगदी चोरी की थी जिसमें से कुछ सामान आज इन लोगों के पास से बरामद हुआ है और कुछ सामान को बेचकर पैसे मिले थे जिसमें से कुछ पैसे बरामद हो गये है कुछ पैसे इन लोगों ने खर्च कर दिये।

 

Related Articles

Back to top button