थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए 50 अमेरिकी डॉलर व अवैध शस्त्र बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 08.09.2025 को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1. कार्तिक भाटिया पुत्र स्व0 विजय भाटिया 2. विजय प्रजापति पुत्र रामवचन प्रजापति 3.विशाल प्रजापति पुत्र रामशब्द प्रजापति को एफएनजी रोड क्रासा कट के पास से गिरफ्तार किया गया है

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 50 अमेरिकी डॉलर, अभियुक्त कार्तिक भाटिया के कब्जे से 01 तमंचा, 02 कारतूस .315 बोर, अभियुक्त विजय प्रजापति व विशाल प्रजापति के कब्जे 01-01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 25.08.2025 को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के नीचे अभियुक्तों द्वारा वादी को अपनी गाड़ी में बैठाकर टूर-पैकेज की बात करने के लिए बैठाया गया व बातचीत के दौरान वादी के बैग में रखे पर्स (जिसमें 20 हजार रुपए, 70 अमेरिकी डॉलर व अन्य कागजात) को चोरी कर लिया गया था। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-142 पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों द्वारा शेष रुपए खर्च कर दिए गए है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. कार्तिक भाटिया पुत्र स्व0 विजय भाटिया निवासी सेक्टर-121, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 24 वर्ष।
2. विजय प्रजापति पुत्र रामवचन प्रजापति निवासी ग्राम दुसवाबार, थाना बांसगाँव, गौरखपुर वर्तमान पता श्रीराम अपार्टमेन्ट, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 25 वर्ष।
3. विशाल प्रजापति पुत्र रामशब्द प्रजापति निवासी ग्राम दुसवाबार, थाना बांसगाँव, गौरखपुर वर्तमान पता ग्राम तिगरी चिपयाना खुर्द, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 24 वर्ष।









