थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गांजा बिक्री करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 02 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 26.08.2025 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांजा बिक्री करने वाले 03 अभियुक्त 1. शुभम कुमार पुत्र देवेंद्र महतो 2. साहिल कुमार पुत्र सुनील राय 3. विशाल कुमार पुत्र शंकर महतो, को रियान गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शुभम कुमार, साहिल कुमार व विशाल कुमार के कब्जे से क्रमशः 800 ग्राम गांजा, 840 ग्राम गांजा, 800 ग्राम गांजा व 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण उड़ीसा राज्य से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर लाते है, व छोटे-छोटे पैकेट बनाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में नशे के आदी व्यक्तियों को बेच देते है। अभियुक्त विशाल उपरोक्त पूर्व में भी थाना इकोटेक प्रथम से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।