Blog

थाना फेस-2 पुलिस व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम द्वारा अवैध गाँजा की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम अवैध गाँजा (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त कैन्टर बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 28.08.2025 को थाना फेस-2 पुलिस व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से अवैध गाँजा की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त 1.अजय कुमार पुत्र राजू 2.नीरज वत्स उर्फ नीरू पुत्र यशदेव वत्स 3.हिमांशु जाटव पुत्र कमल किशोर को निम्मी विहार पुस्ते से कुलेसरा की तरफ नलकूप के पास से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से कुल 01 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम अवैध गाँजा(अनुमानित कीमत 40 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त एक कैन्टर बरामद किया गया है।

*अपराध करने का विवरण-*

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह लोग कटक, उड़ीसा राज्य से सस्ते दामो में गांजा खरीदकर कैन्टर गाड़ी में चोरी छिपे लेकर आते है तथा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में मंहगे दामो में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है।

1.अभियुक्तों द्वारा एनसीआर क्षेत्र में घुमफिरकर नशे के आदी लोगो को गांजा बेचकर आर्थिक लाभ कमाया जाता है।
2.अभियुक्तों द्वारा अपने सह अभियुक्त सोनू उर्फ मौहम्मद सादाब व जे0पी0 नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर अवैध गांजे को कटक उड़ीसा से सस्ते दामो में लाकर आर्थिक लाभ कमाया जाता है।
3.ये सभी अभियुक्त आईसर कैन्टर(वाहन) में अवैध गांजे को बोरे में पैकेटो में छिपाकर लाते थे। जिससे किसी को शक न हो और पकड़े न जा सके।
4.ये सभी अभियुक्त अधिकतर पकड़े जाने के डर से आपस में व्हाट्सएप्प कॉल से बात करते थे ताकी पुलिस इनको ट्रेक न कर सके।
5.ये सभी अभियुक्त प्राइवेट वाहनों व रेलमार्ग से गांजा लाते है और ऐसे रेलवे स्टेशन पर उतरते है जहां तलाशी नही होती है।
6.सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Related Articles

Back to top button