
दिनांक 19.10.2025 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनि सर्विलांस की सहायता से मु0अ0सं0 230/2025 धारा 191(2)/190/115(2)/352/109 बीएनएस व 3(2)V SC/ST Act में वांछित अभियुक्त 1.युवराज पुत्र पप्पू 2.जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जोगेन्द्र को फलैदा कट से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा के भतीजे के साथ मारपीट करते हुए उसको गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 230/2025 धारा 191(2)/190/115(2)/352/109 बीएनएस व 3(2)V SC/ST Act पंजीकृत किया गया था।









