Blog

थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व एक कार(सीजशुदा) बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 15.06.2025 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 242/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्त 1-टिंकू चौहान पुत्र राज चौहान 2-अजीत सिंह चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह को सेक्टर-68 के पास बने डम्पिंग ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त टिंकू चौहान उर्फ टिवंकल के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक कार ब्रेजा रजि0नं0 यूपी 16 सी.वाई. 4419 (सीजशुदा) बरामद हुई है।

दिनांक 11.06.2025 को वादी द्वारा थाना फेस-3 पर तहरीर देकर ब्रेजा कार रजि0नं0 यूपी 16 सी.वाई. 4419 में सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा वादी के रेस्टोरेंट पर काम करने वाले कर्मी के साथ मारपीट, गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें दोनों अभियुक्त वांछित चल रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button