
दिनांक 09.12.25 को थाना जारचा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मु0अ0सं0 212/2025 धारा 108/352/351(2) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्त 1.राज किशोर पुत्र राम विलास 2.रामराज पुत्र सोमवीर को समाना नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है

अभियुक्तों द्वारा वादी के पुत्र(मृतक) को जान से मारने की धमकी देना, कहासुनी करना व आत्महत्या के लिए उकसाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था।









