थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से मोबाइल टावरों से कीमती आर.आर.यू व अन्य उपकरण चोरी करने व बेचने वाले शातिर/अभ्यस्त 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के कीमती 40 आर.आर.यू, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, घटना में प्रयुक्त दो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल व 6 मोबाइल फोन बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 11.04.2024 को थाना फेस-3 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सर्विलांस टीम के सहयोग से एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु नही रुके और मोटरसाइकिल को पीछे मोडकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके से मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त 1.दानिश कुरैशी पुत्र सलीम 2.राधे पुत्र महेश सैनी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों की निशानदेही पर डम्पिंग ग्राउन्ड सेक्टर-68 से अभियुक्त 1.फैजान कुरेशी पुत्र बिलाल 2.रिजवान मलिक पुत्र यामीन 3. बिलाल मलिक उर्फ सुल्तान डौन पुत्र इमरान को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मोबाइल टावर चोरी के सामान व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए है एवं साई अपार्टमेट के सामने के डंपिग ग्राउण्ड से अभियुक्त 1.रोहित उर्फ निप्पल पुत्र प्रेमसैनी 2.शहजाद उर्फ मनीष पुत्र रईसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मोबाइल टावर चोरी के सामान कीमती आर.आर.यू व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल चोरी के कीमती 40 आर.आर.यू, अन्य उपकरण, घटना में प्रयुक्त दो गाडी 1.सैन्ट्रो गाड़ी डीएल 8 सी.टी 1541 2.सफारी गाड़ी रजि0नं0 डीएल 1 सीवी 8746, एक स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल यू0पी0 14 एफ वी 0021 व 6 स्मार्ट फोन बरामद हुये है।









