Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 11.11.2024 को थाना दादरी पर वादी द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा गौरव तुर्सीय बल्डिंग ग्रीन बेल्ट से वादी की पी.आर.यू डिवाइस चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0-549/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।

*कार्यवाही का विवरणः*

दिनांक 11.11.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर 1.अमन राठौर पुत्र कैलाश राठौर 2.दीपक गुप्ता पुत्र तुलसीराम गुप्ता को मथुरापुर गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 रेडियो बी-40 बॉक्स, 03 लोहा काटने वाले ब्लेड मय फ्रेम व 01 तार काटने वाला छोटा प्लास बरामद किया गया है।

अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमने यह डिवाइस ग्रीन बेल्ट में स्थित टावर से चुराया था व बरामद उपकरण डिवाइस को काटने के लिए प्रयोग किया था।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.अमन राठौर पुत्र कैलाश राठौर वर्तमान पता सोम बाजार पुरानी, दिल्ली उम्र 22 वर्ष मूल पता-ग्राम देवीनगर, थाना कुरावली, मैनपुरी उत्तर प्रदेश।
2.दीपक गुप्ता पुत्र तुलसीराम गुप्ता वर्तमान पता निवासी शास्त्री पार्क, पांचवा पुस्ता रोड सोम बाजार, दिल्ली मूल पता ग्राम होडल थाना होडल, काली मूर्ती पलवल, हरियाणा उम्र करीब 19 वर्ष।

 

Related Articles

Back to top button