Blog
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा वॉछित अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल व एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
सुंदर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 20.03.2024 को थाना सेक्टर -24 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वॉछित चल रहे अभियुक्त करण कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी बाँस बल्ली मार्किट सेक्टर-8 थाना फेस-वन नोएडा मूल पता ग्राम मलिकपुर थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 20 वर्ष को धवलगिरी सोसाइटी सेक्टर-11 के मेन गेट के सामने रोड की दूसरी तरफ गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस व थाना फेस-वन नोएडा एनपी इंजीनीयरिंग डी-66 सेक्टर-10 नोएडा के बाहर से चोरी की गयी एक मो0सा0 स्पलैण्डर रजि नं0 यूपी 16 बीडी 6342 बरामद हुई ।









