Blog
दादरी बाइपास बिसहाड़ा अंडर पास के पास सर्विस रोड सोमवार सुबह युवती का शव मिला। राहगिरों ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी, राहगिरों ने हत्या करके शव को छिपाने के मकसद से डालने की आशांका जाहिर की है। वही पुलिस का दावा है युवती के सड़क हादसे में सिर में चोट लगने से मौत हुई है।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
एसीपी-2 ग्रेनो, अमित प्रताप ंिसंह ने बताया कि दादरी बाइपास बिसहाड़ा अंडर पास के निकट गाजियाबाद की तरफ सर्विस रोड के किनारे 22 वर्षिय युवती का शव पड़ा हुआ मिला था। युवती के सिर में चोट का निशान पाया गया है। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवती की मौत होना प्रतीत हो रहा है। मेडिकल रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चल सकेगा, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
—-









