Blog
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 02 जुआरी गिरफ्तार, जुआ के 01 लाख 02 हजार रुपये नकद व 52 पत्ते (गड्डी ताश की) व दो मोबाइल फोन बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.04.2024 को 1. अनिल नेगी पुत्र झबर सिंह नेगी 2. दिनेश प्रसाद पुत्र राम रतन को गाडी में बैठकर जुआ खेलते वक्त गामा-2 में बाउन्ड्री लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से जुआ के 102000 रुपये नकदी व 52 पत्ते (गड्डी ताश की) व दो मोबाइल फोन बरामद हुये है। अभियुक्तगण की गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 14 बीएक्स 0155 धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है ।









