Blog

थाना दनकौर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरणः-*
दिनांक 07.12.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 337/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस में वांछित अभियुक्त भारत पुत्र अरुण भाटी व बॉबी भाटी पुत्र देवेन्द्र भाटी को कनारसी नहर पर हतेवा पुल मजार के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण की निशादेही पर मृतक की कार मारूती स्विफ्ट रजि0 नं0 एचआर 28 जे 4815 को ग्रान्ड वेनिस मॉल की पार्किग के पिलर नं0 आई-06 के पास से बरामद किया गया है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 06.12.2025 को वादी द्वारा सूचना अंकित करायी कि मेरा पुत्र मनीष उम्र करीब 25 वर्ष दिनांक 29.11.2025 को शाम घर से अपने दोस्त भारत पुत्र अरुण भाटी निवासी ग्राम अस्तौली के साथ अपनी कार स्विफ्ट नं0 एचआर 28 जे 4815 से कुछ काम के लिए निकला था। जब मनीष देर रात तक घर नहीं आया तो मैने मनीष को फोन किया तो मनीष ने बताया कि मै भारत पुत्र अरुण भाटी निवासी ग्राम अस्तौली के साथ बॉबी भाटी पुत्र देवेन्द्र भाटी निवासी ग्राम पतलाखेड़ा के पास ग्राम-पतलाखेड़ा मे उन्हीं के घर पर हूँ तथा उसके बाद मेरा पुत्र मनीष वापस नही आया। दिनांक 30.11.2025 को मनीष का फोन बिलासपुर रोड पर मिला तथा मनीष की थाना-दनकौर पर गुमशुदगी दिनांक 01.12.2025 को दर्ज करायी थी। उक्त सूचना के आधार पर मनीष की हत्या के सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 337/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि सर दिनांक 29.11.2025 को मृतक मनीष व हम दोनो भारत व बॉबी, बॉबी के खेत पर गये थे जहाँ पर हमारा आपस में झगड़ा हो गया था जिस पर हम दोनो ने मनीष की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा पकड़े जाने के डर से मनीष के शव को उसकी गाड़ी में डालकर जमालपुर पुल से खेरली नहर में डाल दिया था तथा हमने अपने फोन बन्द कर लिये थे और अपनी रिश्तेदारी में भाग गये थे । दिनांक 30.11.2025 को हमने मनीष की गाड़ी ग्रान्ड वेनिस मॉल की पार्किग में खड़ी कर दी थी ।

 

Related Articles

Back to top button