थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में ईनामी/वांछित 02 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 25.12.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस व संर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 728/2025 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण गैंग लीडर 1.बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष व गैंग सदस्य अभियुक्ता 2.सपना पत्नी बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना निवासी उपरोक्त उम्र करीब 26 वर्ष को 130 मीटर रोड़ सेे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना उपरोक्त के कब्जे से अवैध तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा कारतूस मौके पर बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 735/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा इनके साथी शिवम कसाना पुत्र बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 22 वर्ष को दिनांक 24.12.2025 की रात्रि में मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास सेे गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0- 734/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर पंजीकृत किया गया है।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा अपने अन्य सह-अभियुक्तगण के साथ मिलकर गैंग बनाकर सड़क पर चलती कार एंव अन्य गाडियों को मौका पाकर चालक को बंधक बनाकर कार आदि की लूट करते है तथा कार आदि में भरा सामान सपना कसाना को सौंप देते है मौका पाकर सपना कसाना उक्त लूटे गये माल को बेच देती है तथा समस्त लोग सामान, पैसा आपस में बांट लेते है थाना सूरजपुर क्षेत्र में पूर्व में घटित लूट की घटनाओं में दोनो अभियुक्तगण एंव अभियुक्ता सपना कसाना जेल जा चुकी है।
*नोट-श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय सैन्ट्रल नोएडा द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना उपरोक्त पर 25 हजार रुपये व शिवम कसाना व सपना कसाना उपरोक्त की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपये का ईनाम पूर्व से घोषित था अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
2.सपना पत्नी बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष
3.शिवम कसाना पुत्र बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 22 वर्ष









