थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 40 किलोग्राम एल्यूमीनियम बुरादा व एक ट्रैवलेटर एल्यूमीनियम प्लेट बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
घटना के अनावरण हेतु टीम गठित करते हुये थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा लोकल इन्टैलीजेन्स, सीसीटीवी0 फुटेज व गोपनीय जानकारी एकत्रित करते हुये दिनांक 06.05.2024 को हिटलर पार्क सैक्टर 51 नोएडा गौतमबुद्धनगर के पास से 02 अभियुक्त 1.अर्जुन उर्फ गोविन्दा पुत्र लख्मी उर्फ लख्मीचन्द 2. अशफाक पुत्र मकदूम शाह को 40 किलोग्राम एल्यूमीनियम बुरादा व एक ट्रैवलेटर एल्यूमीनियम प्लेट के सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0180/2024 धारा 380/411 भादवि0 पंजीकृत है।
*घटना का विवरण-*
वादी द्वारा अपनी सेक्टर 51 व सैक्टर 52 मैट्रो साईट से एल्यूमीनियम की प्लेटे चोरी होने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 49 पर दिनांक 03.05.2024 को मु0अ0सं0 0180/2024 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया था,
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त अर्जुन उपरोक्त के पास चोरी की गयी ट्रैवलेटर एल्यूमीनियम की अन्य प्लेटों के बारे में बताया कि उसने ऐसी कई प्लेटे एक कबाड़ी अशफाक पुत्र मकदूम शाह नि0 अशोक यादव का मकान ग्रा0 सर्फाबाद सै0 73 नोएडा थाना सै0 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर स्थायी पता ग्रा0 संग्रामपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ उम्र करीब 35 वर्ष को बेंची थी जिनका अशफाक ने बुरादा बना लिया है। अभियुक्त अशफाक उपरोक्त के पास से बोरी में एल्यूमीनियम के बुरादे जिसका वजन 40 किलोग्राम है। अभियुक्त अशफाक उपरोक्त ने बताया कि वह काफी पहले कबाड का काम करता है, उसने जानबूझकर चोरी की इन प्लेटो सस्ते दामों में खऱीदकर उनका बुरादा बनाकर काफी अच्छे दामों में बेंचने के लिये रख रखा था। मुकदमा उपरोक्त बरामदगी की कुल कीमत लगभग 1,10,000/- रूपये है।