Blog
थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा टॉवरों से आर0आर0यू0 चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है, कब्जे से चोरी के 02 रेडियो रिसीवर यूनिट व 01 तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं 01 अवैध चाकू बरामद
सुंदर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 18.12.2025 को थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा रेडियो रिसीवर यूनिट को चोरी करने वाले 1. निशाद पुत्र आदिल 2. मौ0 कैफ उर्फ नेपाली पुत्र मौ0 कैश को ग्राम छलैरा सेक्टर 44 के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा दो बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। कब्जे से चोरी के 02 रेडियो रिसीवर यूनिट व 01 अवैध तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं 01 अवैध चाकू बरामद हुआ है, बरामदशुदा 02 रेडियो रिसीवर यूनिट थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से चोरी किये गये है।









