Blog
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 02 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 08 पेटी शराब व एक मो0सा0 बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

दिनांक 20.04.2024 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा, शराब तस्कर 02 अभियुक्त 1. गुड्डू यादव पुत्र दिनेश 2. शेरपाल पुत्र ब्रहम सिंह को हाथीपुर खेडा तिराहा दुरियाई रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 08 पेटी शराब (270 टेट्रा पैक कैटरीना देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का व 100 पव्वे क्रेजी रोमियो विहस्की फोर सैल इन अरुणाचल प्रदेश ओनली) व एक मो0सा0 बरामद।