Blog
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का विवरणः*
वादी मुकदमा द्वारा दी गयी सूचना जिसमे अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल बुलेट 350 सीसी क्लासिक रजि0 नं0 यूपी 14 ई.एम 8653 को चोरी कर ले जाने के संम्बन्ध में थाना फेस-2 नोएडा पर ऑनलाइन मु0अ0सं0 635/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 14.01.25 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्त 1.अमन पुत्र जोगेन्द्र 2.अंकुर सिंह पुत्र अमन को थाना क्षेत्र के गन्दे नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी की गयी मोटरसाइकिल बुलेट 350 सीसी क्लासिक रजि0 नं0 यूपी 14 ई.एम 8653 बरामद की गयी है।









