Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर घटना में प्रयुक्त (आलाकत्ल) पेंचकस बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 22.10.2024 को वादी द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर सूचित किया गया कि अभियुक्तगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फैसला करने के बहाने बुलाकर वादी के भाई प्रशांत उर्फ छोटू के सीने में नुकीले हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0498/2024 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

*कार्यवाही का विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे संलिप्त अभियुक्तगण 1.सौरभ उर्फ गब्बर पुत्र राजवीर 2. जितेन्द्र भाटी उर्फ चिंचे पुत्र मंशाराम को पैरीफेरल फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

*अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हमने मृतक प्रशांत को अपने गांव मे बुलाया था वह अपनी गाडी में आया और थोडी देर हमने उसे बातों में उलझाया तथा आस पास कोई ना देखकर मौका पाते ही गाडी में ही उसे जान से मारने के लिये अपने साथ लिये पेंचकस से उसकी छाती और पेट में दो तीन वार कर, हत्या कर दी। जिस पेंचकस से मृतक को मारा था वह पेंचकस आई टी आई कालेज से आगे गांव नगला नैनसुख की तरफ झाड झंकार मे फेंककर छिपा दिया था।
अभियुक्तगण की निशादेही पर नंगला नैनसुख आई टी आई कालेज से करीब 200 मीटर आगे झाड-झंकार से पेंचकस (आलाकत्ल) बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button