थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा कामर्शियल प्रापर्टी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 18.10.2025 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण श्याम गौतम व विशनु गौतम पुत्रगण जयप्रकाश गौतम द्वारा नकली अलाटमेण्ट लेटर, फर्जी एग्रीमेंट के जरिये अन्य कम्पनियों के प्रोजेक्ट को अपना प्रोजेक्ट के नाम से बेचने की धोखाधडी करने व कामर्शियल प्रापर्टी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का अपराध कारित करते थे जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 142 पर मु0अ0स0- 191/25 धारा 420/467/468/120b/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 31.12.2025 को थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा अभियुक्त देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम पुत्र श्री जयप्रकाश गौतम को भूटानी एल्फातथम के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त विशनु गौतम की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम द्वारा प्रोपर्टी खरीदवाने व बिचवाने के नाम पर अपना व्यपार करके अपनी कम्पनी के द्वारा लोगो को प्रभावित कर उनसे पैसे लेकर प्रोपर्टी न दिलाने तथा पैसे वापिस ना करने जिससे लोगो के साथ छल करके अपराध करने का कार्य कर धोखाधड़ी करने का अपराध कारित करते थे।
इसी तरह वर्ष 2022 माह में अभियुक्त श्याम गौतम उर्फ देवांश शर्मा अपने भाई सह अभियुक्त विष्णु गौतम के साथ मिलकर एक व्यक्ति को प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर एक करोड़ 59 लाख रुपए की धोखाधडी की गयी थी तथा प्रॉपर्टी भी नहीं दी गयी और पैसा भी वापस नहीं किया गया था।









