*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 02.02.2025 को वांछित अभि0 सुरजीत पुत्र विन्दोश्री केआरबीएल कट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण-*
अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग लडकी को भगा कर ले जाना तथा दुष्कर्म की घटना कारित करना। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी द्वारा मु.अ.सं. 0015/2025 धारा 137 (2) बीएनएस थाना बादलपुर पर पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान अभियोग में 87/65(1) बीएनएस व 5/6(ठ) पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी हैे।









