*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 3/4.10.2025 की रात्रि में थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत नितिन कुमार पुत्र राजेद्र कुमार निवासी यतेन्द्र कालोनी अपोजिट रक्षा अड़ेला सोसायटी गौर सिटी-2 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर अपने साथी कौशल मिश्रा व धीरज थापा के साथ गोपाल जी ढाबा गौर सिटी-2 से खाना खाने के लिये पैक करने के लिए बोलने लगे जिस पर ढाबा के मालिक वरुण कौशिक पुत्र श्री गोपाल कौशिक निवासी गऊशाला नदी रोड मु0नगर थाना कोतवाली जनपद मु0नगर के द्वारा देर रात्रि हो जाने के कारण खाना पैक करने के लिए मना कर दिया। जिस पर नितिन रजौरा, कौशल मिश्रा व धीरज थापा के द्वारा ढाबा के हेल्पर नीटू कश्यप पुत्र शिवलाल निवासी न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली जिला सहारनपुर के साथ अत्यधिक मारपीट की गई। नीटू उपरोक्त की अस्तपाल ले जाते समय मृत्यु हो गई । घटना के सम्बन्ध में वादी श्री वरुण कौशिक पुत्र श्री गोपाल कौशिक की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 772/2025 धारा 105 ,3(5) बीएनएस बनाम नितिन रजौरा आदि पंजीकृत किया गया था।
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 09.10.2025 को गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त कौशल पुत्र शंकर लाल निवासी निति खण्ड इन्द्रापुरम थाना इन्द्रापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद को चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया गया है।
घटना कारित करने वाले अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र राजेद्र कुमार निवासी यतेन्द्र कालोनी अपोजिट रक्षा अड़ेला सोसायटी गौर सिटी-2 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है









