Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद मो0सा0 रजि0 नं0-UP16AX7663 बरामद (खुले हुए पार्टस) ।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 07.05.2025 को वादी श्री प्रदीप कुमार शर्मा निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा एक किता तहरीर बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की मो0सा0 रजि0 नं0-UP16AX7663 को चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किया । जिस पर थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0240/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 07.05.2025 को वादी श्री प्रदीप कुमार शर्मा निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा एक किता तहरीर बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की मो0सा0 रजि0 नं0-UP16AX7663 को चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किया । जिस पर थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0240/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना करने वाले चोर नईम पुत्र सत्तार निवासी मोहल्ला नूरगंज ईदगाह कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को 01 अदद मो0सा0 रजि0 नं0-UP16AX7663 (खुले हुए पार्टस) के साथ बिसाहडा रोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैने ये मोटर साइकिल दादरी तहसील से कुछ दिनों पहले चोरी की थी और मोटर साइकिल के पार्ट्स अलग अलग करके यहां लाकर बेच रहा था कि अपने पकड़ लिया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button