थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार रजि0 नं0 UP14HT5006 (चोरी की हुई) व 01 अदद तंमचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 11.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर सौरभ मावी पुत्र कृष्ण मावी निवासी ग्राम लुहारली थाना दादरी उम्र करीब 26 वर्ष को कोट नहर के बराबर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार रजि0 नं0 UP14HT5006 (चोरी की हुई) व 01 अदद तंमचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 11.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर सौरभ मावी पुत्र कृष्ण मावी निवासी ग्राम लुहारली थाना दादरी उम्र करीब 26 वर्ष को कोट नहर के बराबर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार रजि0 नं0 UP14HT5006 (चोरी की हुई) व 01 अदद तंमचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए । पूछताछ करने पर बताया कि साहब चार दिन पहले 06.06.2025 की रात को मैने और मेरे एक दोस्त ने साथ मिलकर यह स्विफ्ट डिजायर टैक्सी रजि0नं0 UP14HT5006 को लुहारली टोल के पास से चोरी कर ली थी । बरामद कार रजि0नं0 UP14HT5006 स्विफ्ट डिजायर के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 289/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है । बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









