थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये हुए 04 अदद मोबाइल व 01 चाकू नाजायज बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 01.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर सोनू पुत्र जगदीश निवासी रफीपुर सिया थाना गभाना जिला अलीगढ हाल पता बालाजी विहार कालोनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष को रेलवे स्टेशन दादरी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन 01. मोबाईल ACE कम्पनी का कीपैड रंग काला IMEI नं0- 353987107894842, 353987107894859, 02. मोबाईल जियो कम्पनी का कीपैड रंग काला 03. मोबाईल VIVO कम्पनी का रंग सफेद 04.मोबाईल OPPO रंग स्काई ब्लू बरामद हुए ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 01.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर सोनू पुत्र जगदीश निवासी रफीपुर सिया थाना गभाना जिला अलीगढ हाल पता बालाजी विहार कालोनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष को रेलवे स्टेशन दादरी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल फोन 01. मोबाईल ACE कम्पनी का कीपैड रंग काला IMEI नं0- 353987107894842, 353987107894859, 02. मोबाईल जियो कम्पनी का कीपैड रंग काला 03. मोबाईल VIVO कम्पनी का रंग सफेद 04.मोबाईल OPPO रंग स्काई ब्लू बरामद हुए । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मेरे पास ये मोबाईल चोरी के है । ये मोबाईल मैने दादरी में अलग-अलग जगहों से चुराये है तथा यह चाकू मै अपने बचाव के लिए अपने पास रखता हूं । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









