Blog
थाना फेस 1 पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 स्कूटी बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
आज दिनांक 11.06.2024 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी करने वाले 01 अपराधी आदर्श उर्फ हिमांशु पुत्र संजीत निवासी मावी मोहल्ला तेहखड गाँव मण्डी औखला दिल्ली उम्र करीब 20 वर्ष को महामाया फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 अदद स्कूटी डीएल 6एस बीडी 2250 बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 271/24 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है।









